प्रधानाचार्यों के हित में लड़ी जाएगी लड़ाई
बलरामपुर।
प्रधानाचार्य परिषद की शनिवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में बैठक की गई, जिसमें देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रधानाचार्य परिषद के 24 दिसंबर को गोरखपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाचार्यों के हित में लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। प्रधानाचार्यों के हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में 24 दिसंबर को गोरखपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष न्याय समिति श्रीनाथ शुक्ल, मंत्री राम सुंदर पांडेय, अध्यक्ष बहराइच शिव कुमार मिश्र, मनीराम तिवारी, रेखा देवी, साधना पांडेय, रीता चौधरी व राजेश कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। राज्य स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदीरी सुनिश्चित कराने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया।