बलरामपुर

181433 गोल्डेन कार्ड वितरित कर देवीपाटन मंडल में बलरामपुर अव्वल

बलरामपुर।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत एक लाख 81 हजार 433 गोल्डन कार्ड वितरित कर बलरामपुर देवीपाटन मंडल में अव्वल रहा है। इस योजना के तहत जिले में 8 हजार 879 मरीजों का इलाज भी किया गया है।

आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबंधक विदेह पांडेय ने बताया कि आयुष्मान योजना से आच्छादित एक लाख 20 हजार 675 परिवारों में से एक लाख 81 हजार 433 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। गोल्डन कार्ड वितरण के मामले में बलरामपुर जनपद देवीपाटन मंडल में पहले स्थान पर और उत्तर प्रदेश में 20वें स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि जिले के तीन सरकारी जिला स्तरीय अस्पताल, नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो एसएसबी हॉस्पिटल एवं नौ निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।

आयुष्मान योजना से जिले में अब तक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 8 हजार 879 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इनमें से 8 हजार 656 मरीजों के इलाज में खर्च हुए 5 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान संबंधित अस्पतालों को किया जा चुका है। शेष 223 मरीजों के इलाज में हुए खर्च का भुगतान भी शीघ्र ही करा दिया जाएगा।

अस्पतालों में बनवाएं गोल्डन कार्ड
आयुष्मान योजना के लाभार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर गोल्डन कार्ड बनवा लें। गोल्डन कार्ड के बिना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। गोल्डन कार्ड होने पर लाभार्थी को योजना से संबद्ध किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button