शानदार मॉडल बनाने वाले 100 बच्चों का होगा चयन
बलरामपुर।
शानदार मॉडल बनाने वाले जूनियर हाईस्कूलों के 100 बच्चों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 10 शिक्षा क्षेत्रों में 23 से 27 दिसंबर तक बच्चों की प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी। जिला व ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शनी में बच्चों का विज्ञान मॉडल तैयार कराने के लिए 10 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिक्षा सत्र 2021-22 में सर्वशिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने और विज्ञान/गणित प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शुरू किया गया है।
जिले के सभी बीईओ के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के इच्छुक विद्यार्थियों की नगर व ब्लॉक स्तर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रतियोगिता कराई जाएगी। सभी शिक्षा क्षेत्रों के एआरपी व दो विज्ञान शिक्षक कक्षावार विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी विकसित करके प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता पूर्वक प्रतियोगिता कराएंगे।
जिले के सभी 10 शिक्षा क्षेत्रों से 10-10 बच्चों के सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन करके जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का मॉडल तैयार कराने के लिए एसएमसी के बैंक खातों में एक हजार रुपये की दर से धनराशि दी जाएगी। इस रकम से प्रधानाध्यापक व विज्ञान शिक्षक बच्चों का मॉडल तैयार कराएंगे।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम करेगी। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार स्वरूप विज्ञान विषय से संबंधित ज्ञानवर्धक पुस्तकें, किट व उपकरण दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशिक्षण मोहित देव त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर 23 से 27 दिसंबर तक विज्ञान प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला स्तर पर 27 से 31 दिसंबर तक विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम होंगे। सभी गतिविधियों की फोटोग्राफ सहित आख्या आठ जनवरी तक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को भेजी जाएगी।