सीरिया नाला के पास दूसरे दिन भी मिला युवक का शव, क्षेत्रवासियों में डर
बलरामपुर।
सीरिया नाला के पास लगातार दूसरे दिन शव मिलने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है। बुधवार सुबह नाला के पास श्मशान के निकट करीब 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला।
उसके पास बैग में मिले आधार कार्ड में अनीस अहमद पुत्र शहजाद हुसैन निवासी कस्बा पट्टी सहसवान जिला बदायूं लिखा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को अज्ञात वृद्ध का शव नाला के पास मिला था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
चौकी प्रभारी आरके वर्मा ने बताया कि शव के पास शराब की दो खाली बोतलें पड़ी थीं। नशे में प्रयोग की जाने वाली दवा व एक बैग भी था। बाइक व बैग की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला। इसमें नाम अनीस अहमद पुत्र शहजाद हुसैन निवासी कस्बा पट्टी सहसवान जिला बदायूं लिखा है। उसके पास मिली डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसके भाई ने रिसीव किया। मृतक के नाम की पुष्टि करते हुए बताया कि वह लंबे समय से किराए पर मकान लेकर फेरी का काम करता था।