बलरामपुर

प्रथम पुरस्कार पाकर 26 किसान हुए सम्मानित

बलरामपुर।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर गुरुवार को विकास भवन परिसर में किसान सम्मान दिवस के कार्यक्रम कराए गए। मेले व गोष्ठी में आने वाले किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। फसलों के बेहतर उत्पादन में प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए चुने जिले के आठ किसानों और सभी नौ ब्लॉकों से गेहूं व धान में चयनित किसानों को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गुरुवार को सीडीओ रिया केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। दीप प्रज्ज्वलित करके किसान मेले व गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। सीडीओ ने मेले में लगे सभी विभागों के स्टाल का अवलोकन करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है। देश के तमाम संसाधन कृषि पर आधारित हैं। सीडीओ ने मेले में आए किसानों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। क्राप कटिंग गेहूं में सुगांव पचपेड़वा के किसान श्रीराम प्रथम व जमुनीकला गैसड़ी के किसान सूरज कुमार शुक्ल द्वितीय, मसूर में सदर ब्लॉक के उदईपुर की लता देवी को प्रथम व कोईलिया के कौशलाधीश को द्वितीय, सरसों में मनकापुर पचपेड़वा के राजमन को प्रथम व जनकपुर गैसड़ी के गुलाम को द्वितीय, धान में मिर्जापुर के दिनेश मिश्र को प्रथम व नितेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार के लिए चुने किसानों और सभी नौ ब्लॉकों से गेेहूं व धान में चयनित नौ-नौ किसानों को मेले में प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उपनिदेेशक कृषि डॉ. प्रभाकर सिंह ने गोष्ठी व मेले में आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, और कहा कि किसान देशी खाद का प्रयोग करके भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करें। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना के लिए जिले को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इस दौरान पांच लोगों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र बांटा गया। मेले में कृषि, बाल विकास, इफ्को, पानी संस्थान, सवेरा, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, रेशम, पंचायतीराज, स्वच्छता, खाद्य व रसद, महिला कल्याण, जिला अग्रणी बैंक, दिव्यांग व समाज कल्याण आदि विभागों के स्टाल से किसानों को विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी सुवाश चंद्रा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर सोम प्रकाश गुप्त, सूबेदार यादव, डॉ. एकेएम त्रिपाठी, विकास कुमार चौधरी, पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान वर्मा, अनिरुद्घ पटेल, विवेक सिंह, राघवेन्द्र पटेल व नजीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button