नियुक्ति पत्र पाकर खिल गए 139 बेरोजगारों के चेहरे
बलरामपुर।
ब्लॉक क्षेत्र पचपेड़वा के विशुनपुर विश्राम गांव स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रोजगार मेला लगाया गया। मेले में आए बेरोजगारों से निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। नियुक्ति पत्र पाकर बेरोजगार युवक-युवतियों के चेहरे खिल उठे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि परिसर में लगे एक दिवसीय रोजगार मेले में अयोध्या, गुजरात व उत्तराखंड और अन्य जिलों के विभिन्न निजी कंपनियों के एचआर ने बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया। मेले में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 139 बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार के लिए चयनित की गयीं।
नौकरी का ऑफर लेटर पाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार के चेहरे खुशी से खिल गए। मेले के आयोजन में रामवीर सिंह, आशा देवी, श्वेता मिश्रा, आशीष कुमार, भूषण, सुरेंद्र गिरि, कैलाश कुमार राव व विमल द्विवेदी आदि ने सराहनीय योगदान निभाया।
