बलरामपुर
भ्रमण से ज्ञान में होती है वृद्धि
बलरामपुर।
शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर अंतर्गत बद्री नारायण मिश्रा किसान इंटर कॉलेज लैबुडवा फौजदार पुरवा के छात्र छात्राओं को शुक्रवार सुबह एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा एव अन्य अध्यापकगण की देखरेख मे लुम्बनी नेपाल ले जाया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जहां पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं वहीं शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है। जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। छात्रों के समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है।
