बलरामपुर

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई भारत रत्न अटल जी की जयंती

बलरामपुर।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जगह-जगह कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह व सुशासन यात्रा का भी आयोजन किया गया। इसी दिन पैदा हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों पर चलने का भी संकल्प लोगों ने लिया। स्कूलों में भी अटल व महामना के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।

राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार में अटल जयंती के अवसर पर शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ राज्यमंत्री पल्टूराम ने किया। राज्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर अटल जी की कर्मस्थली रही है। उनका जो संकल्प था उसे पूरा करने के लिए आज पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता तैयार हैं। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महामानव थे।
कवि सम्मेलन में श्रवण कुमार, सुरेश सैनिक, नीरज कलकंठ, मनोज मिश्रा व श्रेयस त्रिपाठी ने अपनी रचनाएं पढ़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता व समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की तरफ से अतिथियों ने अटल जी के साथी रहे लोगों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, डॉ. ओपी मिश्र, अशोक आर्य तथा प्राचार्य प्रो.जेपी पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
विधायक ने निकाली अटल संकल्प रैली
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में अटल संकल्प रैली का आयोजन किया। यह रैली बालापुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, गनेशपुर व पिपरा मंडल में जाकर लोगों को अटल जी के सुशासन से अवगत कराया और कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्व में अटल जी द्वारा देखे गए रामराज्य के सपनों को साकार कर रही है।
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक ने इस अवसर पर वरिष्ठ जन राज कुमार गुप्ता, सूर्यलाल गुप्ता, फूलचंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, श्याम मनोहर गुप्ता, देवता प्रसाद तिवारी, सूर्य नरायन पांडेय, धर्म प्रकाश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, सालिकराम जायसवाल व शीतला प्रसार श्रीवास्तव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसी नगर के बाल भारती इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता शुरु हुई। शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी एवं संचित राम वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। सिद्धार्थ पांडेय, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, मानवी चौहान, अंशिका सरोज व करन चौहान ने भाषण के माध्यम से महापुरुषों के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button