बलरामपुर

बैंक कर्मियों की लापरवाही पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी

बलरामपुर।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि उद्यम स्वरोजगार योजनाओं में बैंक ऋण प्रदान करने में हीलाहवाली न करें। तीन सदस्यीय कमेटी बैंक द्वारा अस्वीकृत ऋण आवेदन पत्र की जांच करेंगी। औद्योगीकरण को बढ़ावा देने तथा उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं उद्यमियों की समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान सभी बैंकों के अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं में बैंक स्तर पर लंबित सभी आवेदन पत्र का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि स्वरोजगार योजना में ऋण प्रदान करने में बैंक हीला हवाली न करें। यदि आवेदन पत्र में कोई डॉक्यूमेंट कम है तो आवेदनकर्ता को सूचित करते हुए डॉक्यूमेंट मांग लिया जाए। डॉक्यूमेंट के अभाव में आवेदन पत्र रिजेक्ट न किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा अस्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों का उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी की तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच की जाएगी। यदि कमेटी द्वारा यह पाया जाता है कि ऋण आवेदन पत्र बैंक गलत रुप से अस्वीकृत करता है तो संबंधित बैंक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 52 नए उद्यमियों को 157.41 लाख रुपएस का ऋण दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 24 उद्यमियों को 50.50 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 उद्यमियों को 97 लाख का प्रदान किए जाने के सापेक्ष 22 लाभार्थियों को 53.83 लाख रुपए का प्रदान किया गया है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 40 लाभार्थियों को 100 लाख रुपए का ऋण प्रदान किए जाने के सापेक्ष 15 लाभार्थियों को 42.32 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जा चुका है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम अधिनियम 2020, शिक्षुता प्रशिक्षण योजना, निवेश मित्र पोर्टल, उद्यम रजिस्ट्रेशन आदि की समीक्षा की गई। इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याएं एवं शिकायतों को सुना एवं तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय, लीड बैंक मैनेजर आरसी विश्नोई, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत बलरामपुर, तुलसीपुर, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, सभी बैंकों के मैनेजर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button