बलरामपुर
रोडवेज बसें बढ़ाने की मांग
बलरामपुर।
गौरा चौराहा। बिस्कोहर-तुलसीपर व बलरामपुर मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर डग्गामार वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। इस मार्ग पर गिनती की रोडबेज बसों का संचालन होता है। क्षेत्रीय लोगों को निजी साधन व टैक्सी से अधिक किराया पर सफर तय करना पड़ रहा है। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग पर रोडवेज बसें बढ़वाने की विभागीय अधिकारियों से मांग की लेकिन नतीजा शून्य निकला। क्षेत्र के नीरज गुप्ता, पिन्टू, गोविंद, सुधीर सिंह, मोनू मिश्र, राकेश मिश्र सहित तमाम लोगों ने मार्ग पर परिवहन निगम की बसें बढ़ाने की मांग की है।