बलरामपुर

16 लाख वोटरों को मिलेगा मतदान का मौका

बलरामपुर।

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अपना नुमाइंदा चुनने के लिए इस बार चुनाव में 16,01,577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर वोटर बने 49 हजार युवा भी शामिल हैं। पुनरीक्षण बाद मतदाता सूची से दर्ज मृतक व दूसरे स्थान पर गए 18,422 वोटरों के नाम हटाए गए हैं। पुनरीक्षण बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों की अपडेट मतदाता सूची तैयार हो चुकी है, इसका अनंतिम प्रकाशन अब बुधवार पांच जनवरी को सभी वीआरसी व मतदान केंद्रों पर होगा।

जिले में 80 साल से ऊपर आयु के 37,676 वोटर चिहिन्त हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन्हें पहली बार घर बैठे ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि अब पांच जनवरी को विधानसभावार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के लिए तैयार मतदाता सूची से पहले जिले की मतदाता सूचियों में 15,70,717 वोटरों का नाम दर्ज था जो आबादी की तुलना में 57.34 प्रतिशत था। पुनरीक्षण बाद नए बने वोटर व हटाए गए नामों के बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में 30,860 मतदाताओं का इजाफा हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथों की संख्या वोटरों की संख्या थर्ड जेंडर जेंडर रेशियो
291-तुलसीपुर 455 3,81,687 29 54.72
292-गैसड़ी 434 3,63,703 27 57.00
293-उतरौला 487 4,31,883 30 59.64
294-बलरामपुर 481 4,24,304 14 62.44
(नोट-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है)
सूचियों के अनंतिम प्रकाशन की तैयारियां पूरी
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों को पुनरीक्षित करने का विशेष अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। इस दौरान नए वोटरों को बढ़ाने और त्रुटिहीन वोटर लिस्ट बनवाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मदद ली गई। जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर तैनात बीएलओ व अन्य कर्मियों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करके विधानसभा मतदाता सूचियों को तैयार कराने का कार्य किया है। अब पांच जनवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गयी है।

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र सदर, उतरौला, तुलसीपुर व गैसड़ी की आबादी 27,39,215 है। इसमें पुरुषों की संख्या 14,21,049 और महिलाओं की संख्या 13,18,119 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 100 है। जनसंख्या के आधार पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 58.47 प्रतिशत पात्रों का नाम इस बार मतदाता सूचियों में दर्ज किया गया है। जेंडर रेशियों के तहत जिले में प्रति एक हजार पुरुष की तुलना में 922 की जगह 838 महिलाओं के नाम ही मतदाता सूची में शामिल हुए हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर 18 साल की आयु पूरा करने वाले 49,281 नए पात्र युवा भी इस बार चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में अपना नाम जुड़वा कर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button