लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का डर
बलरामपुर।
जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। तीन दिनों के अंदर जिले में कोरोना के सात पॉजिटिव केस पाए गए हैं। केस बढ़ने के बाद भी लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं दिख रहा है। लोग बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में भी कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है।
कोरोना की पहली व दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों की मौत होने के बाद लोगों में दहशत थी, वह धीरे-धीरे कम हो गई। पिछले करीब छह माह से जिले में एक-दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे। एक जनवरी को जिले में जहां कोरोना का एक ही सक्रिए मरीज था। दो जनवरी को अचानक छह पॉजिटिव केस मिलने से सक्रिए मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई। तीन जनवरी को भी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से कुल सक्रिय मरीज आठ हो गए हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जबकि लोग अब लापरवाह बने हैं। बसों में लोग शारीरिक दूूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। शापिंग माल में भी खरीददारों की भारी भीड़ जुट रही है। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं। दुकानों पर न तो हैंड सैनिटाइजर रखा जा रहा है और न हाथ धुलने की ही कोई व्यवस्था दिख रही है। दुकानों पर आने वाले ग्राहक न तो मास्क लगाए रहते हैं और न शारीरिक दूरी का पालन ही करते हैैं। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो सकती है।