ऑनलाइन पढ़ाई पर फिर से किया जाएगा फोकस
बलरामपुर। कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 10 तक के जिले के सभी शिक्षण संस्थान गुरुवार से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। विद्यालयों के बंद होने के बावजूद विद्यार्थियों के ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस होगा। ऑनलाइन क्लास चलाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का इंतजाम करना होगा। डीएम श्रुति ने जिले के सभी शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्यों को शासन के निर्देश का अनुपालन कराने का जिम्मा सौंपा है।
डीएम ने बताया कि शासन ने निर्देश दिया है कि शीतलहरी में जिले के कक्षा 10 तक सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद होने के चलते ऑफलाइन क्लास नहीं चलेंगी। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाएंगी। कक्षा 11 व 12 की भी ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाकर वैक्सीनेशन कैंपों के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
टीकाकरण कराने के लिए विद्यार्थियों को विद्यालयों में आने की अनुमति होगी। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा, लेकिन बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके घरों पर ही उपलब्ध कराये जाएंगे।
डीएम ने एसपी हेमंत कुटियाल, सीडीओ रिया केजरीवाल, एडीएम राम अभिलाष, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, तीनों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों के साथ डीआईओएस गोविन्द राम, बीएसए डॉ. रामचंद्र व डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा को शासन के इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जिम्मा सौंपा है।
