बलरामपुर

हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

बलरामपुर। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली है। आजादी के पूर्व वर्ष 1938 में बलरामपुर के तत्कालीन महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता की स्मृति में यह टूर्नामेंट शुरू कराया था। इसमें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू व अशोक कुमार सहित तमाम ओलंपियन अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। 8 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी महाकुंभ में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
जमींदारी उन्मूलन के पूर्व तक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन बलरामपुर राज परिवार की तरफ से किया जाता था। इसके बाद इसकी जिम्मेदारी नगर के गणमान्य नागरिकों ने संभाली। वर्ष 1968 में टूर्नामेंट कराने की जिम्मेदारी महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय ने ले ली। तब से महाविद्यालय ही टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन में राज परिवार के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोग भी सहयोग करते हैं।

घास के मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेंटों में महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का विशेष स्थान है। यहां हॉकी को लेकर लोगों में जो जुनून देखने को मिलता है, वह अन्य कहीं भी दिखाई नहीं देता। इसे देखते हुए हॉकी इंडिया द्वारा टूर्नामेंट को सी-ग्रेड से उच्चीकृत कर बी-ग्रेड प्रदान किया गया है। टूर्नामेंट के दौरान यहां हॉकी इंडिया द्वारा ही कोच, रेफरी व अन्य अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू, सैय्यद अली, सुजीत कुमार, रूप सिंह व अशोक कुमार जैसे तमाम ओलंपियन अपनी विशिष्ट शैली का प्रदर्शन कर चुके हैं। इंडियन एयरलाइंस, एयर इंडिया, इफ्को देलही, सिग्नल कोर जालंधर, साईं लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, एमपी एकेडमी भोपाल, यूपी पुलिस एवं एसएसबी लखनऊ सहित देश की तमाम नामचीन टीमें प्रतिभाग कर चुकी हैं।
आठ जनवरी से शुरू हो रहे प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में देश की 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें पंचवीर स्पोर्ट्स क्लब भिवानी हरियाणा, हॉकी उत्तराखंड, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे विलासपुर, हॉकी अमरावती, राजा करन सिंह हॉकी एकेडमी करनाल, हॉकी क्लब कपूरथला, भुसावल रेलवे एकेडमी, स्पोर्ट्स हॉस्टल एनआरएसए बरोढ़ा हाउस नई दिल्ली, मेकबरन सिंह कॉलेज करमपुर, गाजीपुर, एसबी सिंह हॉकी क्लब लखनऊ, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा, नेहरू स्टेडियम गाजीपुर, स्टार इलेवन बलरामपुर व एसएसबी लखनऊ शामिल हैं। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 61 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 41 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में सहभाग कर चुके जर्मन प्रीत सिंह, गुरु साहिबजीत सिंह, जसजीत सिंह, सुखमनजीत सिंह, धरमिंदर सिंह, शिवम आनंद, प्रशांत कुमार चौहान, कमलबीर सिंह, परमप्रीत सिंह व शिवम आनंद के खेलों का लुत्फ हॉकी प्रेमी उठाएंगे।
टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता व एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए छह आयोजन सचिवों की नियुक्ति की गई है। इनमें डॉ. पीके सिंह, डॉ. मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ. अजहरूद्दीन, डॉ. आलोक शुक्ला व डॉ. राजीव रंजन को आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button