बलरामपुर

पूर्व चेयरमैन की हत्या का सफल अनावरण 6 गिरफ्तार

बलरामपुर।

तुलसीपुर निवासी पूर्व चेयरमैन श्री फिरोज अहमद की हत्या कर दी गई थी जिस के संबंध में उनके भाई श्री अफरोज अहमद उर्फ रिंकू की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 2 / 22 धारा 302 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नर्मिता

श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया गया था जिसमें सीसीटीवी चेकिंग टीम सर्विलांस टीम क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन एवं इंटेरोगेशन प्रमुख सीसीटीवी चेकिंग टीम द्वारा तुलसीपुर में लगे सीसीटीवी से लगभग 250 फुटेज एकत्र किए गए तथा क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम द्वारा गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन किया गया तथा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य एकत्रित किए गए सर्विलांस टीम तथा क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन टीम द्वारा 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर उनके मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया/ घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 4 जनवरी 2022 को तुलसीपुर निवासी पूर्व चेयरमैन श्री फिरोज अहमद की नियोजित तरीके से समय करीब रात्रि 10.20 बजे उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की घटना कारीत की गई/घटना का कारण घटना में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण मेराजुल हक उर्फ मामा व महफूज से पूछताछ करने पर तथा घटना से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्ययों की समीक्षा करने पर यह बात प्रकाश में आई कि मृतक फिरोज अहमद एवं पूर्व सांसद रिजवान जहीर समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं फिरोज अहमद एवं पूर्व सांसद रिजवान जहीर उनकी पुत्री जेबा वह दामाद रमीज के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पाने हेतु राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता थी पूर्व में मृतक फिरोज अहमद, रिजवान जहीर के गुट में थे परंतु पिछले कुछ वर्षों में मृतक फिरोज अहमद ने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी और उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी पूर्व में फिरोज तथा वर्तमान में उनकी पत्नी कहकशा तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन बनी फिरोज का राजनैतिक वर्चस्व बढ़ने लगा दोनों पक्ष समाजवादी पार्टी का टिकट प्राप्त करने की होड़ में थे और पुरजोर तरीके से टिकट के लिए पैरवी कर रहे थे इसी कारण मृतक फिरोज व रिजवान जहीर के बीच धीरे-धीरे राजनीतिक कटुता बढ़ती गई जिसमें खुले तौर पर रिजवान जहीर के दमाद रमीज तथा कार्यकर्ता मेराज द्वारा मृतक फिरोज अहमद को कई बार चैलेंज किया गया तथा सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट प्राप्त करने में मृतक फिरोज पूर्व सांसद रिजवान जहीर के रास्ते में आ रहे थे घटना से पूर्व दोनों पर समाजवादी पार्टी के टिकट की पैरवी के लिए लखनऊ गए थे पूर्व सांसद रिजवान जहीर अपनी पुत्री जेबा के लिए समाजवादी पार्टी के लिए टिकट प्रयासरत है और दूसरी तरफ मृतक फिरोज जिसे तुलसीपुर क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों का समर्थन था वह भी समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के लिए अलग-अलग माध्यमों से पैरवी कर रहे थे इसी राजनीति विदूष के कारण रिजवान जहीर रमीज जेबा व शकील द्वारा पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद की हत्या का षड्यंत्र बनाया गया और इस कार्य के लिए उन्होंने अपने नजदीकी मेहराज व महफूज को लगाया योजना करीब 1 महीने पहले बनाई गई थी जिसमें करीब 3 बार फिरोज को मारने का प्रयास किया गया परंतु हर बार असफल रहे दिनांक 4 जनवरी 2022 को जब पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद लखनऊ से वापस आए तो रमीज द्वारा शकील के माध्यम से मेराजुउल हक उर्फ मामा व महफूज को अपने कोठी पर बुलाया गया और कार्य पूरा करने के लिए बोला गया उसी दिन शाम को जब फिरोज अपने मित्र शाहीद के साथ घर से निकले थे तभी से मेराज व महफूज घात लगाकर गली में बैठ गए और फिरोज अहमद के वापस आने का इंतजार करने लगे जैसे ही फिरोज अहमद वापस आए और अपने घर की तरफ पैदल जाने लगे तभी अभियुक्त गण द्वारा राड और चाकू से उन पर हमला कर हत्या कर दी गई और भाग गए मेंराज द्वारा घटना करने के बाद रमीज को सूचना दी गई तथा रात में रिजवान जहीर की कोठी पर जाकर रुक गया/गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण नंबर 1 मेराजुउल हक उर्फ मामा पुत्र एहसानुल हक निवासी इमिलिया गणेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर हाल निवास जरवल रोड कस्बा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर नंबर दो महफूज पुत्र अबुल हाशिम निवासी सीतला पुर कस्बा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, नंबर 3 रिजवान जहीर पुत्र जहीरूलहख निवासी सीतला पुर कस्बा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर नंबर 4 रमीज पुत्र नियामत खां भंगा हाकला हाल निवास मोहम्मद सतलापुर सांसद आवास थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर नंबर 5 जेबा रिजवान पत्नी रमीज निवासी सीतला पुर कस्बा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर नंबर 6 शकील पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी जेठवारा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास, पूर्व सांसद रिजवान जहीर पुत्र जहीरूउलहक के ऊपर पूर्व के 14 अभियोग हैं जिसमें हत्या बलवा कई अभियोग है वर्ष 2021 में प्रधानी चुनाव के दौरान भी इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी/नंबर एक मुकदमा अपराध संख्या 45 / 87 धारा 307 /323 (504 506 आईपीसी थाना तुलसीपुर नंबर दो मुकदमा अपराध संख्या 45/ 87 धारा 147 /148 /149/ 307/ 364/ 302 आईपीसी नंबर 3 मुकदमा अपराध संख्या 94/87 धारा 3/25 a act नंबर 4 मुकदमा अपराध संख्या 117 /91 धारा 147 /302/ 120 बी आईपीसी नंबर 5 मुकदमा अपराध संख्या 27 /92 धारा 147/ 148 /149 /302/ 307 आईपीसी नंबर 6 मुकदमा अपराध संख्या 110/ 89 धारा 302 /120 बी आईपीसी नंबर 7 मुकदमा अपराध संख्या 1087 92 धारा 147 148 149 336 307 332 353 188 आईपीसी वclaact,3/4exp act नंबर 8 मुकदमा अपराध संख्या 1092/ 92 धारा 3 (2) n s a नंबर 9 मुकदमा अपराध संख्या 178 /92 धारा 307/ 302 आईपीसी 95exp act नंबर 10 मुकदमा अपराध संख्या 82/92 धारा 3/4 गुंडा एक्ट नंबर 11 मुकदमा अपराध संख्या 406 /2000 धारा 309 आईपीसी, नंबर 12 मुकदमा अपराध संख्या 351/ 0 3 धारा 143/ 148 /323 /552 /504/ 506 आईपीसी, नंबर 13 मुकदमा अपराध संख्या 93/ 2021 धारा 147/ 332/ 353/ 504 /506/ 393/ 307 /427/ 435 आईपीसी, नंबर 14 मुकदमा अपराध संख्या 94/ 2021 धारा 147/ 149/ 435 /427/ 323/ 504/ 506 आईपीसी, रमीज पुत्र नियामतखां 02 अभियोग, नंबर एक मुकदमा अपराध संख्या 93 /2021 धारा 147/ 332 /353 /504 /506/ 393/ 307 /427/ 435 आईपीसी नंबर दो मुकदमा अपराध संख्या 94 /2021 धारा 147 /149/ 435/ 427/ 323/ 504/ 506 आईपीसी, मेराजुल हक उर्फ मामा पुत्र एहसानुलहक मुकदमा अपराध संख्या 195/ 20 धारा 147/ 148/ 308/ 323 /452 /506भादवि0 बरामदगी, नंबर 1 पिस्टल 32 बोर 1अदद नंबर दो जिंदा कारतूस दो अदद नंबर 3 चाकू 1 अदद नंबर 4 लोहे का राड 1अदद नंबर 5 मोबाइल फोन 7अदद, क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन गिरफ्तारी टीम, श्री अवधेश कुमार राज प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर, श्री जयदीप दुबे प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार, श्री आलोक राय प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा, श्री विजय कुमार सिंह व उप निरीक्षक थाना तुलसीपुर, श्री किसलय मिश्रा उप निरीक्षक तुलसीपुर श्री छोटेलाल मु0 आ0 तुलसीपुर, सीसीटीवी चेकिंग टीम उप निरीक्षक अनिल दिक्षित उप निरीक्षक पूर्णेश पांडे थाना पचपेड़वा आ 0शोभित ,आ0 राहुल श्रीवास्तव, स्वाट सर्विलांस टीम, निरीक्षक श्याम लाल यादव नंबर दो उपनिरीक्षक गुरुसेन सिंह नंबर 3 हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह नंबर 4 हेड कांस्टेबल बिरजू कुमार नंबर पांच कांस्टेबल अखिलेश कुमार नंबर 6 कांस्टेबल रोहित शुक्ला नंबर 7 कांस्टेबल सुशील सिंह नंबर 8 का 0 राजू सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button