चुनाव होने से पहले कराया जाए वाहनों का बकाया भुगतान
बलरामपुर।
प्रबंधक/प्रधानाचार्य महासंघ ने शुक्रवार को एआरटीओ को ज्ञापन सौंपकर पिछले चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों का बकाया भुगतान किए जाने की मांग की है। इसके अलावा आगामी विधान सभा चुनाव में उन्हीं वाहनों को लगाने की अपील की है। जिनका फिटनेस प्रमाण पत्र व बीमा आदि पूर्ण हों।
एआरटीओ अरविंद यादव को सौंपे गए ज्ञापन में प्रबंधक/ प्रधानाचार्य महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. एमपी तिवारी, संयोजक डॉ. अविनाश पांडेय, संरक्षक डॉ. नितिन शर्मा, वीर गौरव सिंह, डॉ. पम्मी पांडेय व रीता चौधरी आदि ने कहा है कि पंचायत चुनाव में लगाए गए स्कूली वाहनों के बकाया धनराशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कोविड-19 की वजह से विद्यालयों की आर्थिक हालत पहले से ही ठीक नहीं हैं, ऐसे में कई स्कूल संचालक गाड़ियों का फिटनेस व बीमा तक नहीं करा पाए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हीं गाड़ियों का अधिग्रहण किया जाए, जिनका बीमा व फिटनेस आदि प्रमाण पत्र पूरा हो। ज्ञापन सौंपते समय रमेश चंद्र त्रिपाठी, असलम शेर खान, अंसार अहमद, रितेश अग्रवाल व रवि रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
