बलरामपुर

विकास करने के साथ ईमानदार हो विधायक

बलरामपुर।

विधान सभा चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान करने में भले ही अभी डेढ़ माह का समय बचा हो, लेकिन प्रत्याशियों के चयन को लेकर चौपाल में चर्चा जोर पकड़ने लगी हैं। लोगों का कहना है कि व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ छवि व ईमानदार व्यक्ति ही विधायक बनाना चाहिए। रोजगार व मंहगाई को देखते हुए इस बार लोग अपने विधायक के चयन में काफी सजग नजर आ रहे हैं।

नगर के लाल चौराहे पर चाय की चुस्की लेते हुए शांति प्रसाद श्रीवास्तव ने विधान सभा चुनाव 2022 को लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि इस बार चुनाव महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था व बेरोजगारी को लेकर होगा। जनप्रतिनिधि भी ईमानदार व स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए। उमंग लाठ कहते हैं कि व्यापारियों के हित के लिए कार्य करते हुए क्षेत्र को विकास कराने वाला व्यक्ति ही हमारा जनप्रतिनिधि होना चाहिए। सरदार बब्लू बात को बीच में ही काटते हुए कहा कि आपकी बात सही है। ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाना चाहिए जो न खुद ईमानदार हो बल्कि ईमानदारी से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराए।

बात को आगे बढ़ाते हुए अरूण मेहता ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को मतदान तो करना ही है लेकिन चुनाव करते समय यह ध्यान रखना होगा कि ऐसा व्यक्ति हम लोगों का प्रतिनिधित्व करे जो सबके सुख दुख में बराबर भागीदारी हो। वहीं, अनूप श्रीवास्तव ने हां में हां मिलाते हुए ऐसे व्यक्ति को चुनने की सलाह दी जो हर वक्त बिना भेदभाव के लोगों की मदद करने को तैयार हो। गरीबी व अमीरी में कोई फर्क न समझे।

चौपाल में चाय की चुस्की लेते हुए गोल्डी व रंजन गुप्ता आदि ने भी ऐसी सरकार के चयन की वकालत की जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराए तथा महंगाई पर अंकुश लगाकर गरीबों की बात सुने और निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराए। इन्हीं मुद्दों पर बात करते हुए कुछ लोग और आ गए तथा सियासी चर्चा का सिलसिला जारी रखा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button