बलरामपुर

शिक्षक सहित 37 मिले कोरोना पाजिटिव

बलरामपुर।

कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने तथा लोगों की लापरवाही के चलते बलरामपुर नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एमएलके पीजी कॉलेज टीचर्स कालोनी के तीन शिक्षकों सहित जिले में 37 लोग संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव मिले सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों की निगरानी की जा रही है।

सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि शु्क्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एमएलके पीजी कालेज के टीचर्स कालोनी में तीन लोग पाजिटिव मिले हैं। पीडब्लूडी आफिस व सिविल कोर्ट परिसर का एक-एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। बलरामपुर नगर क्षेत्र के भगवतीगंज में एक, खलवा में दो व तुलसीपार्क में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र के विशुनपुर, धुसाह, कटरा शंकरनगर, कल्ला चौराहा देवरिया, जोरावरपुर व जमुनहीडिहवा में एक-एक व्यक्ति पाजिटिव पाए गए हैं। उतरौला ब्लाक के रफीनगर, पटेलनगर, कोहनिया आदि स्थानों पर नौ लोग पाजिटिव मिले हैं।

दौलताबाद गैड़ास बुजुर्ग, छीतरपारा गैसड़ी, श्रीदत्तगंज, बेरिया सुरजनपुर, बफवान, तेलिया रतनपुर, जिगना, मोतीगंज रेहरा बाजार, निहारडीह, बिहोनी व शिवपुरा में एक-एक व्यक्तियों सहित जिले में कुल 37 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी लोगों को दवा की किट उपलब्ध करा दी गई है। सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने तथा परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रहने का सुझाव दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील किया है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें। बेवजह भीड़ का हिस्सा न बने। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button