बलरामपुर

विद्यालयों में होंगे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

बलरामपुर।

जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों के बीच रंगोली, निबंध व स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 25 जनवरी को विद्यार्थियों के कार्यक्रमों को गठित समिति के व्हाट्सएप नंबरों पर भेजने की अपील की गई है। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

डीआईओएस/स्वीप नोडल अधिकारी गोविन्द राम ने शनिवार को बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर जिले में प्रतियोगी कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जिले के सभी राजकीय, वित्त पोषित व वित्तविहीन विद्यालयों में प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं के बीच 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली, मेंहदी, निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर, स्लोगन, गीत व लघु फिल्म पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरोना प्रोटाकॉल का पालन कर सभी विद्यालयों में 25 जनवरी को प्रात: आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सभी प्रतियोगिताएं कराकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण गठित समितियों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रधानाचार्य एमडीके बालिका इंटर कालेज साधना पांडेय व गर्ल्स इंटर कॉलेज रेखी देवी को रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का विवरण व्हाट्सएप नंबर 9415353023, एमपीपी इंटर कालेज के प्रवक्ता सुरेश कुमार यादव व गीता गौतम को निबंध लेखन, वाद-विवाद व पोस्टर प्रतियोगिता का विवरण व्हाट्सएप नंबर 9415701895, प्रधानाचार्य सीएमएस केपी यादव व राजकीय हाईस्कूल विशुनपुर विश्राम हफीजुर्रहमान को स्लोगन व लघु फिल्म प्रतियोगिता का विवरण व्हाट्सएप नंबर 9839521718 और प्रधानाचार्य भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला केके सरोज व प्रधानाचार्य स्कालर्स एकेडमी इंटर कालेज उतरौला संदीप गुप्त को मतदाता जागरुकता गीत प्रतियोगिता का विवरण व्हाट्सएप नंबर 9453575156 पर उपलब्ध कराना होगा। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button