सीएमएस समेत 53 मिले संक्रमित
बलरामपुर।
भीड़ से बचाव व मास्क लगाने के प्रति लापरवाही से संक्रमण कई गुना रफ्तार से बढ़ रहा है। शिथिलता का आलम यह है कि कंटेनमेंट जोन में भी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक, दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 53 पाजिटिव मिले हैं जबकि 14 संक्रमित स्वस्थ हो गए।
नई बस्ती, संयुक्त अस्पताल व पचपेड़वा के पुरानी बाजार में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। बलरामपुर के पुरैनिया तालाब, पचपेड़वा के बरगदवा सैफ व तिलकहना, कलंदरडीह, उतरौला के पटेलनगर में दो-दो व बलरामपुर के खलवा, पूरबटोला, अरबन पीएचसी, जोकहिया, नरायनपुर, नौशहरा, तुलसीपार्क, मेवालाल तालाब, जिला मेमोरियल अस्पताल, फुलवरिया, खारीपुर, उतरौला के गोड़सा व मटयरिया, तुलसीपुर, रानीजोत, दयालडीह, भवनियापुर, मध्यनगर, चयपुरवा, गुलरिहा, नौवा, नईबाजार, शेखडीह, शिवपुरा के इमिलिया, लालपुर, मथुरा बाजार, ठडक्की, प्रतापपुर, जोगियाकला, रामनगर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि संक्रमित चल रहे 14 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक 7975 संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में 262 केस एक्टिव हैं। 7575 संक्रमित स्वस्थ हो गए जबकि 139 की मौत हो गई। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर आवासीय पते को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सदर तहसील क्षेत्र में 83, उतरौला में 52 व तुलसीपुर में 30 समेत कुल 165 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।
सर्दी, बुखार व खांसी के मरीजों की तलाश शुरू : बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से घर-घर विशेष संवेदीकरण अभियान शुरू कर दिया है। इसमें 1947 टीमें पांच लाख घरों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को ढूंढ़ेंगी। मरीज मिलने पर उन्हें बचाव के टिप्स देते हुए मेडिसिन किट प्रदान करेंगी। सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके परिवार व ब्लाक स्तरीय अस्पताल प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करेंगी।
पांच स्वास्थ्य टीम पर एक पर्यवेक्षक हैं जो उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पर्यवेक्षक कम से कम पांच घरों का सर्वे कर पता लगाएंगे कि टीम घर-घर पहुंच रही है या नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें मुखिया का नाम, संपर्क मोबाइल नंबर, परिवार में गर्भवती, दो वर्ष से कम आयु के बच्चों की संख्या, लक्षण युक्त व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर व जन्मतिथि एवं आयु भरेंगी।