बलरामपुर

गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा

बलरामपुर।

गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से तिरंगा फहराया गया। तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर हर्षोल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों को याद किया गया। पुलिस लाइन में भव्य परेड की सलामी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। वहीं, प्रभात फेरी व साइकिल रेस कराई गई। अस्पतालों में मरीजों व कुष्ट रोगियों को फल बांटे गए।

गणतंत्र दिवस पर डीएम श्रुति ने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। डीएम ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमएस की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित राष्ट्रीय गीत का गायन किया। डीएम ने कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
गोष्ठी में डीएम ने कहा कि देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों ने देश को स्वाधीनता दिलाई और संविधान निर्मिताओं की तरफ से निर्मित विश्व का सबसे बड़ा सविधान 26 जनवरी को लागू हुआ। कार्यक्रम में एडीएम राम अभिलाष, प्रशिक्षु आएएस नेहा बंधु, अजय जैन, अपर एसडीएम ओम प्रकाश, ज्योति गौतम व वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान ने किया।
न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश नरेंद्र बहादुर यादव ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। जिला क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम से बच्चों की साइकिल रेस प्रतियोगिता कराई गई जो पीपल तिराहा से होते हुए सेखुइया चौराहे तक गई। पुलिस लाइन मेें मुख्य अतिथि के रुप में डीएम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया।
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने वाली संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। विकास भवन में सीडीओ रिया केजरीवाल ने ध्वजारोहण किया।

पीडी अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा महेंद्र देव पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, डीएसटीओ संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार गौतम आदि ने संविधान का पालन करने की शपथ ली।
जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार मालवीय, एक्सईएन जलनिगम मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, बीएसए डॉ. रामचंद्र, डीआईओएस गोविन्द राम व उप कृषि निदेशक डॉ. प्रभाकर सिंह ने अपने-अपने दफ्तरों में ध्वजारोहण करके अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। जिले के तीनों तहसीलों व सभी नौ ब्लॉकों में कार्यक्रम किए गए। अध्यक्ष किताबुन्निशा व उनके प्रतिनिधि शाबान अली ने नगर पालिका परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान के अनुरुप कार्य करने की शपथ दिलाई।
पायनियर पब्लिक स्कूल में देशभक्ति पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. एमपी तिवारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में ध्वजारोहण किया।
सभी विद्यालयों की तरफ से प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए। जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में मरीजों को और कुष्ट रोगियों को फल बांटा गया। चारों नगर निकायों के ईओ की तरफ से मलिन बस्तियों में और डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई और चूना आदि का छिड़काव कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button