लोकतंत्र की मजबूती के लिए सब करें मतदान
बलरामपुर।
राष्ट्रहित में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रबुद्घजनों को आगे आना होगा। लोकतंत्र की मजबूती एवं विकासवादी सरकार के गठन के लिए एकजुट होकर शत प्रतिशत मतदान किया जाना चाहिए। युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्घजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम डॉक्टर करेंगे। नगर के दीप नेत्रालय में रविवार शाम आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद अभियान की बैठक में ये बातें मुख्य अतिथि गुजरात के दिनेश मकवाना एवं अभय व्यास ने कही।
उन्होंने कहा कि देशहित में राष्ट्रवादी सोच रखने वाली सरकार का गठन किया जाना बहुत आवश्यक है। जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए डाक्टरों को आगे आना होगा। बैठक को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वाईपी गुप्ता, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एके भट्ठ, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा व डॉ. राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ. केके राणा, डॉ. विमल चंद्र त्रिपाठी, डॉ. केबी तिवारी, डॉ. आशीष सिंह व डॉ. मनीष सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सोमवार को एमएलके पीजी कालेज में भी डॉ. प्रांजल के नेतृत्व में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, अजय मिश्रा, डॉ. तुलशीश दूबे, आलोक शुक्ला एवं डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी आदि मौजूद रहे।