रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिताओं में बेटियों ने दिखाई प्रतिभा
बलरामपुर।
चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा कराने के लिए स्कूली छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सभी को जागरूक किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु व एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में गर्ल्स इंटर कालेज की बेटियों ने मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी से मतदान में शत प्रतिशत हिस्सेदारी की अपील की।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान में भागीदारी करना और कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। देश के लोकतंत्र को मबजूत बनाने में मतदाताओं को विशेष योगदान है। मतदान के दिन अपने योगदान को न भूलें। सब कुछ छोड़कर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वोट देना सभी कर्तव्य, अधिकारी व फर्ज है। जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में डीआईओएस गोविन्द राम व डॉ. चंदन पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
