टॉवरों पर होगी बिजली की चेकिंग
बलरामपुर।
सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में बने बिजली घर से शहरों व गांवों में सप्लाई के लिए 99 टॉवरों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नए बने सभी टॉवरों पर अब छह फरवरी तक 1,32,000 वोल्ट बिजली सप्लाई को जांच कर परखा जाएगा। इस दौरान सभी टॉवरों के करीब रहने वालों से विशेषतौर पर सावधानी बरतते हुए टावर से दूर रहने का सुझाव दिया गया है। इस दौरान टॉवरों के समीप जाना अथवा उन पर चढ़ना बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
एक्सईएन पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन गोंडा मनोज कुमार ने बीते दिन बताया कि 220 केवी बिजली घर से जुड़े इटियाथोक पारेषण लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह पारेषण लाइन 220 केवी विजली घर से निकलकर दो जिलों के कई गांवों से होकर गुजर रही है।
ग्राम घुघुलपुर, चकवा, नथईपुरवा, बगाही, रछौड़ा, बिनुहनी, महदेइया, चैनपुर, दसियापुर, मिश्रौलिया, भटपुरवा, अमवाफेर, अमवा, खुदाईनगर, पिरवातारा, निधिनगर, खरगूपुर, तिवारीपुरवा, रंजीत नगर, झूरीकुइयां, बाकेपुरवा, जयप्रभा ग्राम, परसौना, भवानीपुर, चंदाजोत, कर्मडीह, करुआपरा, कुमरिया व बेंदुली से होते हुए 132 केवी उपकेंद्र इटियाथोक तक जा रही है। इन सभी गांवों के 99 टॉवरों पर चार से छह फरवरी तक किसी भी समय 132000 वोल्ट पर ऊर्जीकृत कर बिजली की चेकिंग की जाएगी।