पति के साथ रहना चाहती है अंजलि
बलरामपुर।
चंद्र प्रताप सिंह पुत्र श्री राधे श्याम निवासी ग्राम जग सौरा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा चंद्र प्रताप सिंह की बहू अंजलि पत्नी सिवम दिल्ली से संदीप

पुत्र राजेश के साथ समय लगभग 12:30 बजे दिन में भाग गई जो इस समय सोनपुर कटरा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर में है जिसकी सूचना चंद्र प्रताप सिंह पुत्र श्री राधे श्याम ने श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कोतवाली नगर बलरामपुर जनपद बलरामपुर को दी।
अंजलि अपने ससुराल में व मायके दिल्ली में आना चाहती हैं और अपने पति के साथ रहना चाहती है अंजलि पत्नी शिवम अब काफी परेशान है और वह मायके व ससुराल में जाना चाहती है।

अंजलि पत्नी शिवम नें अपने पिता दीपक पुत्र ध्रुव सिंह से मोबाइल से कई बार बात कर चुकी है। अंजलि पत्नी शिवम अपने पिता दीपक पुत्र ध्रुव सिंह से कई बार बात की है और अपने ससुराल में मायके आकर अपने पति के साथ रहने के लिए भी तैयार है।
