सड़क हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत
बलरामपुर।
तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर जा रहे युवक को रौंद दिया है। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक की मौत से परिवारीजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उतरौला कोतवाली क्षेत्र के इटईरामपुर धनीजोत निवासी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को उनका भाई दीपक चौहान (30) सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के मनकापुर मार्ग पर मामा के घर जा रहा था। रास्ते में सरकारी मदरसे के पास तेज रफ्तार डंपर ने दीपक को रौंद दिया। दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दीपक की मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लाहनगर राज कुमार सरोज ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कराई जा रही है।
