बलरामपुर

21 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बलरामपुर।

विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने वाले छठे दिन गुरुवार को 21 उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा, सपा व बसपा के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिले में शामिल हैं। कलेक्ट्रेट के चार कक्षों में विधानसभावार उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को दाखिल कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कलेक्ट्रेट परिसर में व बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। 11 फरवरी तक नामांकन पत्रों को दाखिल करने के लिए दावेदारों की तरफ से 12 पर्चे भी लिए गए हैं।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन गुरुवार को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित बलरामपुर सदर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से राज्य मंत्री पल्टूराम, बहुजन समाज पार्टी से हरीराम बौद्घ, इंडिया जनशक्ति पार्टी से लालजी व आजाद समाज पार्टी से संतोष कुमार ने कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल किया है। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, बसपा से पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां, भारतीय सुभाष सेना से थानेश्वर नाथ, निर्दल राम दुलारे, लक्ष्मणलाल व सत्य प्रकाश ने पर्चा भरा है। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अब्दुल मसहूद खां, भारतीय जनता पार्टी से विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने दूसरा सेट, जन अधिकार पार्टी से सुरेश, भारतीय सुभाष सेना से आत्माराम व निर्दल अनिल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उतरौला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधायक राम प्रताप वर्मा ने दूसरा सेट, एआईएमआईएम से डॉ. अब्दुल मन्नान व निर्दल के रुप में नसीबदार, प्रेमलाल, अजय कुमार व केसरी बेगम पर्चा दाखिल किया है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व राम प्रताप वर्मा ने एक-एक सेट पर्चा पहले दाखिल किया है। विधानसभा चुनाव- 2022 में नामांकन के छठे दिन 12 लोगों ने पर्चा लिया है। जिले में अब तक 113 पर्चे लिए गए हैं। विधानसभा गैसड़ी से कोई भी नामांकन पत्र नहीं लिया गया है। तुलसीपुर में तीन, उतरौला में पांच व सदर से चार सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। डीएम ने उम्मीदवारों से कोरोना प्रोटोकॉल और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button