प्रशासन मतदाताओं को जगरूक करने में जुटा
बलरामपुर।
विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प पूरा कराने की कवायद में पूरा प्रशासनिक अमला जुटने लगा है। इसके तहत ही डिग्री कालेजों, माध्यमिक, बेसिक के स्कूल विद्यालयों व मदरसों में मतदान जागरूकता से विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के अधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिए लोगों को प्रेरित कर मतदान के लिए जागरूक बनाया जा रहा है। इस कार्य में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस विभाग से जुड़े थानों व कोतवाली स्तर पर भी मतदान जागरूकता से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम श्रुति के निर्देशन में स्वीप के तहत मतदान जागरूकता के लिए नियमित तौर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जिले के सभी कोतवाली व थानों में तैनात पुलिस अफसरों की कर्मियों की टोली नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के कार्य में जुटी है। मतदाताओं से बिना प्रलोभन व डर के अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान दिवस पर अवश्य करने की अपील भी की जा रही है।
