किचन में मिला जवान एसएसबी का शव
बलरामपुर।
घर के किचन में एसएसबी जवान का शव पड़ा मिला है। नगर कोतवाली की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संदिग्ध हालात में एसएसबी जवान की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर कोतवाल संजय कुमार दूबे ने बुधवार को बताया कि देहात कोतवाली के पीलीभीत गांव के पास मुख्यालय कैंपस में रहने वाले एसएसबी जवान बेस्ट बंगाल के जिला दार्जिलिंग के थाना हरसियाग उजेेरी बस्ती वार्ड नंबर-19 निवासी आनंद प्रधान (38) के मौत होने की सूचना दी गई। साथी जवानों ने बताया कि 15 फरवरी को जब गणना की जा रही थी तो आनंद प्रधान उपस्थित नहीं हुआ। सभी साथियों ने आनंद की तलाश शुरू की।
आनंद के कमरे का दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि आनंद संदिग्ध परिस्थितियों में किचन में पड़ा मिला। आनंद को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसबी जवानों ने परिजनों को सूचना दी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
