छात्रवृत्ति फार्म की कमियों को दूर नहीं किया तो होगा आंदोलन
बलरामपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हेमंत डिग्री कॉलेज में छात्रों ने छात्रवृत्ति में शिथिलता बरतने की नाराजगी जताई है। छात्रों को शत प्रतिशत वजीफा दिलाने के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी पांडेय को ज्ञापन सौंपा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जेपी तिवारी से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य को अवगत कराया कि कालेज के कर्मचारियों की गलती से छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में कमियां आने से लंबित हो गई हैं। जब मामले की जानकारी के लिए छात्र छात्राएं संबंधित पटल से बात करती हैं तो उन्हें जानकारी देने के बजाय कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी एवं नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने महाविद्यालय कर्मचारियों पर छात्रों को गुमराह करके उनके छात्रवृत्ति फार्म में लापरवाही के कारण तमाम कमियां होने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर तत्काल छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति में कमियों को सुधारने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान अभिषेक सिंह, अंबुज सिंह, शिवम मिश्रा, अंकित तिवारी आदि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।