बलरामपुर

प्रचार का शोर थमा, रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

बलरामपुर।

नामांकन के बाद से चल रहा चुनावी प्रचार का शोर मंगलवार शाम बजे के बाद थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए रोड शो व घर घर संपर्क में पूरी ताकत झोंक दी। जिले की चारों विधान सभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी बुधवार को सुबह स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से शुरू होगी।

मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए चारों विधानसभाओं में चिह्नित 1857 मतदेय स्थलों के लिए 904 वाहनों से 8180 मतदान कार्मिक पुलिस सुरक्षा के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे। प्रत्येक पोलिंग टीम में पीठासीन के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय कार्मिक शामिल होंगे। सभी पोलिंग पार्टियों के बस्तों को पहले ही मतदान कराने के लिए जरूरी संसाधनों से लैस किया जा चुका है। मंगलवार को आयोग की तरफ से नामित प्रेक्षक विधानसभा तुलसीपुर तरुण कुमार मुखोपध्याय, सदर केएस श्रीनिवासन, उतरौला यशपाल शर्मा व गैसड़ी मोहित बुंदास ने जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम श्रुति व सीडीओ के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा।

मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी व सीडीओ रिया केजरीवाल ने पोलिंग पार्टियों के वाहनों की व्यवस्था, ईवीएम व लेखन सामग्री आदि की उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी दी। बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए चारों विधानसभाओं के अलग-अलग आरओ काउंटर तैयार किए गए हैं। सभी प्रेक्षकों व डीएम ने मौके पर मौजूद सभी 10 जोनल व 116 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पोलिंग पाटियों के रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति तक क्या और कैसे करना है, के बारे में भी विस्तार से बताया।
क्षेत्र मतदान केंद्र मतदेय स्थल महिला पुरुष थर्ड जेंडर कुल
तुलसीपुर 237 455 175743 208148 20 283921
गैसड़ी 250 434 169520 196031 27 365578
उतरौला 245 487 197705 237505 40 435250
बलरामपुर 226 481 195388 232492 15 427895
योग 958 1857 738356 874176 102 1612644
युवा मतदाताओं पर एक नजर
विधानसभा युवा मतदाता
तुलसीपुर 12268
गैसड़ी 9381
उतरौला 16591
बलरामपुर 11031
योग 49271
नजर रखने को ईवीएम वाहनों की होगी ट्रेकिंग
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को 10 जोनल व 116 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीपीई किट दिया गया है। पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों तक लाने व ले जाने वाले सभी वाहनों को जीपीएस से लैस कर दिया गया है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीनें जिन वाहनों से मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रुम में पहुंचाई जाएंगी उन सभी वाहनों पर नजर रखने के लिए ट्रेकिंग होगी। इसके लिए 27 कर्मियों को तैनात किया गया हैं।
सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान
डीएम श्रुति ने बताया कि जिले में गुरुवार तीन मार्च को छठे चरण में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने से पूर्व होने वाली मॉकपोल की प्रक्रिया सभी पोलिंग बूथों पर सुबह छह बजे से सात बजे तक संपन्न होगी। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान नियमित तौर पर भ्रमण कर मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।
हर बूथ पर तैनात रहेगी पैरामिलेट्री फोर्स
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 58 कंपनी की एक प्लाटून विशेषतौर पर मंगाई गई है। इसमें छह हजार पैरा मिलेट्री फोर्स के जवान शामिल हैं। इससके साथ ही गैर जिले मुज्जफर नगर, हाथरस, बागपत, गाजियाबाद व जीआरपी मुरादाबाद से 438 सब इंस्पेक्टरों व 3326 कांस्टेबिलों को भी पोलिंग बूथों पर तैनात किया जाएगा। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा मतदान होने से 72 घंटे पहले सील कर दी गयी है। बार्डर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से लैस सात प्वाइंट पर सघन चेकिंग कर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

धरपकड़ को 21 चेकिंग प्वाइंट से नजर
बलरामपुर जिले की सीमा से जुड़े जिलों गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्घार्थनगर, बस्ती व डुमरियागंज के सीमाओं पर 21 चेकिंग प्वाइंट बना कर अवैध तरह से लायी जाने वाली नकदी व शराब की धरपकड़ को वाहनों की सघन जांच पड़ताल भी की जा रही है। सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ ही 25 इंस्पेक्टर, 500 सब इंस्पेक्टर, 4700 कांस्टेबिल व 3500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान भी तैनात रहेंगे।
गैर जिले से मंगाई गई बसें
एआरटीओ अरविंद यादव ने बताया कि मतदान टोलियों को गंतव्य बूथों तक पहुंचाने के लिए जिले के साथ ही साथ लखनऊ, हरदोई व बहराइच डिपो से भी बसों को मंगाया गया है। पोलिंग पार्टियों व पुलिस फोर्स के लिए जिले में कुल 984 वाहनों का इंतजाम किया गया है जिसमें 429 बसें व मिनी बसें 25 ट्रक व मिनी ट्रक के साथ ही 450 हल्के वाहन भी शामिल है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button