बलरामपुर
लोकतंत्र के महापर्व में नदी नाले पार कर लिया भाग
बलरामपुर।
लोकतंत्र के महापर्व में कोई भी समस्या मतदाताओं के हौसलों की उड़ान को नहीं रोक पाई। नदी-नाले पार करके भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सिसई मतदान केंद्र पहुुंचने के लिए मतदाताओं को नाला पार करना पड़ा। महिलाओं ने भी नाला पार करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह सदर विधानसभा क्षेत्र में रामपुर कोलवा गांव के मतदाताओं को मतदान करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। इन लोगों ने नाव के जरिये राप्ती नदी पार करके कोलवा पोलिंग बूथ पर पहुुंचकर मतदान किया।
