शांतिपूर्ण रहा मतदान, 48.90 फीसद वोट पड़े
बलरामपुर।
विधानसभा चुनाव के छठें चरण का मतदान जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चारों विधानसभा में शाम छह बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद सैनिक कल्याण राज्यमंत्री समेत 49 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शहर के भगवतीगंज स्थित मंडी समिति स्थित स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा कराई जा रही है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
जिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 958 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 1857 बूथों पर मतदान कराया गया। सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गईं। युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने भी मतदान में दिलचस्पी दिखाई। वक्त के साथ मतदान की रफ्तार बढ़ती गई। शाम छह बजे तक 48.90 फीसद मतदान की सूचना है। अंतिम आंकड़े देर रात तक जारी होने का अनुमान है। मतदान के बाद सैनिक कल्याण राज्यमंत्री पल्टूराम व पूर्व मंत्री डा. एसपी यादव समेत 49 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 10 मार्च को होगा।
घट गया मतदान:
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार वोट कम पड़े। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले में 51.28 फीसद मतदान हुआ था। इस बार यह 2.38 प्रतिशत घट गया। मतदान का प्रतिशत कम होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
दिन भर दौड़ते रहे अधिकारी:
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तीनों तहसीलों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। आयोग से नियुक्त प्रेक्षक भी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। 1114 बूथों की आइपी कैमरे के माध्यम से वेबकास्टिग कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
सदर विधानसभा में बढ़ी वोटिग:
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के सापेक्ष इस बार तीन विधानसभाओं में कम वोटिग हुई। तुलसीपुर में इस बार 4.25 फीसद मतदान घट गया। गैंसड़ी में 5.07 प्रतिशत मतदान कम हुआ। उतरौला में 1.26 प्रतिशत वोटिग कम हुई। बलरामपुर सदर विधानसभा में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 0.94 प्रतिशत वोटिग बढ़ी है।
किस विधानसभा क्षेत्र में पड़े कितने वोट:
विधानसभा क्षेत्र – 2017 – 2022 तुलसीपुर – 53.75 – 49.50 गैंसड़ी – 56.07 – 51.00 उतरौला – 48.26 – 47.10 बलरामपुर – 47.06 – 48.00
कुछ यूं बढ़ी मतदान की रफ्तार:
समय – मतदान का प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक 8.42
सुबह 11 बजे तक 21.86
दोपहर एक बजे तक 34.25
दोपहर तीन बजे तक 42.69
शाम पांच बजे तक 47.78
शाम छह बजे तक 48.09
फैक्ट फाइल:
कुल विधानसभा सीटों की संख्या 04
कुल प्रत्याशी मैदान में 49
जोन में बांटा गया 10
बूथों की संख्या 1857
लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट 116
वेब कास्टिग बूथों की संख्या 1114
