लापता महिला का शव मिला गड्ढे में
बलरामपुर।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बड़गो गांव के निकट स्थित नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास गड्ढे में महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। महिला शनिवार को घर से नित्यकर्म के लिए निकली थी। घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर अवधेश राज ने बताया कि बड़गो निवासी मूड़ी वर्मा की पत्नी कमलादेवी (45) का शव रविवार को नेशनल हाईवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में मिला है। परिजनों के मुुताबिक कमला देवी शनिवार को घर से नित्यकर्म के लिए निकली थी।
घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गई है। शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
