बलरामपुर

49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बलरामपुर।

जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम का इंतजार गुरुवार 10 मार्च को खत्म होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति परिसर में बने मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से 1857 ईवीएम में बंद मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित होंगे। इसकी शुरुआत हर विधान सभा क्षेत्र में दो-दो टेबुल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ होगी। इसके आधे घंटे बाद चारों सीट की गणना को लगी 56 मेजों पर ईवीएम में बंद वोटों की गणना शुरू होगी। गणना के बाद सबसे पहला परिणाम गैसड़ी विधानसभा सीट के आने के आसार हैं। चारों सीटों पर 7,92,776 वोटरों ने बीते तीन मार्च को मतदान में हिस्सा लिया है।

मतगणना कार्य के लिए नामित 304 कर्मचारियों को प्रात: छह बजे मंडी परिषद भगवतीगंज में बनाए गए मतगणना स्थल पर उपस्थित दर्ज कराने को कहा गया है। मतगणना की शुरूआत में सबसे पहले चारों विधानसभा सीटों के 2410 पोस्टल मतपत्रों की गणना होगी। इसके आधे घंटे बाद चारों विधानसभा सीटों पर मतदान में इस्तेमाल हुई 1857 ईवीएम में बंद 792776 वोटों की गणना शुरू होगी। मतदान के बाद से सभी ईवीएम को मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के 481 ईवीएम के 205714, उतरौला विधानसभा क्षेत्र के487 ईवीएम के 195499, तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 455 ईवीएम के 202244 व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 434 ईवीएम के 189319 वोटों की मतगणना बाद सर्वाधिक मत पाने वाले को निर्वाचित घोषित किया जाएगा। सदर व उतरौला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 35-35, तुलसीपुर की गणना 33 चक्रों और गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 31 चक्रीय होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबुल पर काउंटिंग होगी । दो-दो टेबुल पर चारों विधानसभा क्षेत्रों के 2410 पोस्टल मतपत्रों की गणना होगी।

मतगणना के लिए विधानसभा वार एक-एक क्यूआर कोड के टेबुल लगाए गए हैं। दो-दो टेबुल रिजर्व के भी होंगे। इन्हें मिलाकर चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19-19 टेबुल होंगे। प्रत्येक टेबुल पर चार-चार कर्मचारियों की टोलियों को तैनात किया गया है। इसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, एक अतिरिक्त मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल है। हर टेबुल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर व दो-दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर भी निगरानी को तैनात रहेंगे।
एक नजर में
1857 बूथों पर डाले गए थे 7,92,776 वोट
14-14 टेबुल पर होगी वोटों की गिनती
31 से 35 राउंड तक चलेगी मतगणना
जिले में 49.16 फीसदी वोटरों ने किया था मतदान
विस महिला पुरुष कुल मतदाता प्रतिशत
तुलसीपुर 95073 107171 202244 52.68
गैसड़ी 93752 95567 189319 51.79
उतरौला 101372 94127 195499 44.49
बलरामपुर 99452 106262 205714 48.06
योग 389649 403127 792776 49.16
पांच ईवीएम के वोटों का होगा वीवीपैट से मिलान
चारों विधानसभा सीटों के पांच-पांच ईवीएम के वोटों का वीवीपैट से रेंडम मिलान भी किया जाएगा। सभी चक्रों की काउंटिंग पूरी होने के बाद संबंधित प्रेक्षक अनिवार्य रुप से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदेय स्थलों के ईवीएम की रैंडम तरीके से पर्चियां निकालकर वीवीपैट से उम्मीदवारों के वोटों का मिलान करेंगे। वीवीपैट से वोटों का मिलान होने के बाद निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर ही जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम चुनाव परिणाम की घोषणा करेगी।
सभी प्रेक्षक रहेंगे मौजूद
मंडी परिषद भगवतीगंज में काउंटिंग के दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के प्रेक्षक तरुण कुमार मुखोपध्याय, गैसड़ी के मोहित बुंदास, उतरौला के राजेश शर्मा व सदर के केएस श्रीनिवास के साथ-साथ संपूर्ण जनपद के प्रेक्षक जयंत जे नाइकनवाड़े की निगरानी में सभी सीटों के वोटों की काउंटिंग कराई जाएगी।
इनकोर एप पर अपलोड होगी हर राउंड की मतगणना
सभी आरओ इनकोर एप पर हर राउंड की मतगणना फीड कराएंगे। साफ्टवेयर में मतगणना के समय ही नतीजे दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। चारों विधानसभा सीटों के प्रेक्षकों की जांच व अनुमति के बाद आरओ इनकोर एप पर हर राउंड का डाटा फीड कराएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button