बुलडोजर पर बैठकर बांटे गए लड्डू
बलरामपुर।
जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर बैठकर लोगों को लड्डू बांटा और खुशियां मनाई। बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पल्टूराम की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पेहर बाजार में बुलडोजर जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर बैठकर बाजार वासियों को लड्डू बांटे।
जुलूस में दीपू निषाद, प्रमोद, रिंकू गुप्ता, अर्जुन निषाद, अजय सोनकर, आजाद सिंह व बलिराम वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे। इसी तरह तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ल की जीत पर भी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। महराजगंज बस स्टॉप पर कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर तथा भाजपा विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने बस स्टॉप से पैदल ही पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बाजारवासियों के प्रति आभार जताया। अवसर पर डॉ. हुकुम सिंह, ग्राम प्रधान गणेश सोनी, अनिल कौशल, भागवत कसौंधन, जगदंबा मिश्रा, पवन कुमार वर्मा, बजरंगी जायसवाल, संजय सिंह, मोनू सिंह, रिंकू जायसवाल, छोटू मिश्रा, महेश तिवारी व नंद कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
