बलरामपुर

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तिथियां घोषित

बलरामपुर।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तिथियां घोषित कर दी हैं। 24 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। अब तक वैश्विक महामारी कोरोना की मार से विद्यालय उबर नहीं सके हैं। यूं तो विद्यालयों में दोनों कक्षाओं का कोर्स पूरा कराने का दावा किया जा रहा है। विद्यार्थी भी दबे मन से कोर्स पूरा होने की बात कह रहे हैं, लेकिन परीक्षा को लेकर उनकी धुकधुकी बढ़ गई है। वजह, राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण नियमित कक्षाएं नहीं चल पाईं। छात्रों ने कभी आनलाइन तो कभी आफलाइन कक्षाएं लीं, जिससे शिक्षा का तारतम्य नहीं बन पाया है।

कुछ ऐसा स्कूलों का हाल:

तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के रामफल मेमोरियल इंटर कालेज महराजगंज तराई में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र पढ़ाई करते मिले। प्रधानाचार्य आलोक मिश्र ने बताया कि कोर्स पूरा कराकर प्री-बोर्ड भी करा दिया गया है। अब रिवीजन कराया जा रहा है। कहा कि हाईस्कूल में 150 व इंटरमीडिएट में 177 बच्चे परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोई विषयवस्तु समझ न आने पर शिक्षक दिन-रात सहायता के लिए तत्पर हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजगंज तराई में छात्र स्वाध्याय करते मिले। प्रधानाचार्य रामबचन ने बताया कि इस बार 96 बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। छात्रों को कोई भी परेशानी होने पर शिक्षकों से सहायता लेने का निर्देश दिया गया है। पचपेड़वा के लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्राएं पढ़ाई करतीं मिलीं। छात्रा खुशी सोनी, शालवी ओझा, सुमन निषाद, तान्या गुप्ता, जाह्नवी त्रिपाठी व लकी वर्मा ने बताया कि कोर्स पूरा हो चुका है। बोर्ड परीक्षा को लेकर थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन तैयारी की जा रही है।

परीक्षा को तैयार विभाग:

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग तैयार है। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र पर बने डबल लाक में रखे जाएंगे। सभी प्रधानाचार्यों को कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए उनका डाटा आनलाइन फीडक कराने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर खामियां मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button