होली को लेकर घरों संग बाजारों में तेज हुई तैयारियां
बलरामपुर।
होली को लेकर घरों संग बाजारों में भी तैयारियां तेज है। इस बार स्वदेशी उत्पादों की मांग अधिक है। शहर के बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों से दुकानें सज गई हैं। इस बार बाजार में विभिन्न प्रकार की पिचकारी के साथ बुलडोजर नन्हे-मुन्नों की पहली पसंद बनी हुई है। मोटू-पतलू, छोटा भीम, हनुमान, श्रीकृष्ण का मुखौटा बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं इस मौके पर कपड़ों पर आफर की धूम है। महिलाएं भी चिप्स, पापड़, कचरी व मिष्ठान के लिए मेवा व खोवा की खरीदारी में लगी हैं। कपड़ों का बाजार गर्म।
कपड़े की दुकानों पर होली की धूम का खास असर दिख रहा है। बाजार में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ कपड़े व जूते की दुकानों पर जमा हो रही है। नए कपड़े को लेकर बच्चों में खास उत्साह है। व्यापारी राजू गुप्त ने बताया कि महिलाओं व बच्चों के कपड़ों की डिमांड अधिक है। प्रमोद कुमार का कहना है कि बच्चे से लेकर बड़ों के स्पोर्ट्स व लेदर के जूते व चप्पलों की मांग है। हर्बल रंगों की बढ़ी मांग।
रंग व गुलाल की दुकानों पर तरह-तरह के रंग मंगाए गए हैं। जिन लोगों को रंग से एलर्जी है, वह हर्बल रंग खरीद रहे हैं। रंग विक्रेता श्याम सुंदर गुप्त गुप्त ने बताया कि हर्बल रंग की मांग अधिक है, क्योंकि यह केमिकल रहित होता है। इससे चेहरे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। रंग से बचाव के लिए वार्निस, रंग-बिरंगी टोपियां व मुखौटे भी लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं।
