92 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन
बलरामपुर।
संक्रमण की तीसरी लहर को शिकस्त देने के बाद अब चौथी लहर से निपटने की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना टीकाकरण से अब तक वंचित रहे 12 से 14 साल की उम्र वाले 92 हजार बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की डोज स्वास्थ्य विभाग देने जा रहा है। बुधवार से जिला मेमोरियल चिकित्सालय में बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा।
जिले को कार्बेवैक्स वैक्सीन की 39 हजार डोज मिल गई है। इनकी खपत होने जाने के बाद डिमांड के अनुसार वैक्सीन मिलती रहेगी। 16 मार्च को अभियान शुभारंभ होने के बाद 18 से जिला मेमोरियल चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सत्र चलाया जाएगा। बीच में होली की छुट्टी के कारण वैक्सीनेशन बंद रहेगा। इस बीच सभी ब्लाकों के वैक्सीनेटरों को नई वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 मार्च से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। कोवैक्सीन की तरह ही इसकी भी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगनी है।
सभी बुजुर्गों को मिलेगी प्रीकाशन डोज:
अब तक 60 साल से ऊपर बीमार लोगों को ही प्रीकाशन डोज लगती रही, लेकिन अब सभी बुजुर्गों को यह टीका लगने जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि 60 साल का कोई भी बुजुर्ग कहीं से भी प्रीकाशन डोज लगवा सकता है। इसके लिए सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है। तीसरी डोज के लिए केवल आधार देना होगा जिसमें उनकी आयु 60 साल से ऊपर होनी चाहिए। पूरा प्लान तैयार करने के बाद ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
