क्षेत्र का एकमात्र एटीएम 3 सालों से पड़ा बंद
बलरामपुर।
स्थानीय कौवापुर बाजार में संचालित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम शोपीस बनकर रह गया है। तीन साल से एटीएम बंद होने से आसपास गांव के लोगों को पैसा निकालने के लिए जूझना पड़ रहा है। एटीएम से पैसा निकालने के लोगों को बलरामपुर व तुलसीपुर जाना पड़ता है।
तराई क्षेत्र के कौवापुर भारतीय स्टेट बैंक में मात्र एक एटीएम लगा हुआ है। लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण एटीएम तीन साल से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण खाताधारक अब्दुल हलीम, परवेज आलम, फिरोज अख्तर, प्रिंस कुमार, सुरेंद्र रमेश, बाबूलाल, विनोद, दिनेश, मोईद खां आदि ने बताया कि बैंक भले ही संचालित है लेकिन एटीएम के बंद होने से खाताधारकों को इमरजेंसी में पैसे निकालने के लिए बैंक की लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। एटीएम से पैसे निकालने के लिए खाताधारकों को बलरामपुर व तुलसीपुर जाना पड़ता है। तीन साल से बंद पड़े एटीएम को चालू करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे खाताधारकों ने भारतीय स्टेट बैंक के जीआरएम से शिकायत की है। स्टेट बैंक के प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि एटीएम खराब होने की सूचना संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।