बलरामपुर

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में

बलरामपुर।

24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में है। इस बार जिले में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें नौ विद्यालय ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार परीक्षा केंद्र बनने का दर्जा मिला है। पहली बार केंद्र बने करुणा मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर पर नकलविहीन परीक्षा का अधिक दबाव है। वहीं लोकहित इंटर कालेज सहियापुर गैंड़ासबुजुर्ग को भी पहली बार परीक्षा केंद्र बनने का गौरव हासिल हुआ है। अब इन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की चुनौती है। -नगर के विशुनापुर स्थित करुण मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छह स्कूलों के हाईस्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें सर्वाधिक सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के 156 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। साथ ही सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कालेज के 26, आदर्श एकेडमी कन्या इंका के 26, सुंदरदास रामलाल इंटर कालेज के 23, डा. भीमराव आंबेडकर शिक्षण संस्थान के 14 व करुणा मेमोरियल के 29 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 10 कमरों में परीक्षा कराई जाएगी। सभी कमरों में सीसी कैमरे वायस रिकार्डर मोड पर हैं। इसी तरह गैंड़ासबुजुर्ग के सहियापुर स्थित लोकहित इंटर कालेज में हाईस्कूल के 262 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विद्यालय की 13 छात्राओं के साथ मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज उतरौला व बाल विद्या मंदिर गैंड़ासबुजुर्ग के परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्र व्यवस्थापक जीतेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पहली बार परीक्षा हो रही है। सात कमरों में परीक्षा होगी। शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा की शुचिता पर कोई आंच नहीं आएगी।

स्टेटिग मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात:

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम का कहना है कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। नकल माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button