बलरामपुर

25 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर।

सादुल्लाहनगर थाने की पुलिस ने गोवंशों का मारने वाले एक हत्यारे को मुठभेड़ में दबोच लिया। घटना में शामिल एक बदमाश बाइक से फरार हो गया। मौके पर कट्टा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। 25 हजार के इनामी बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाहनगर पर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारी गई। घटना में घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी सादुल्लाहनगर में भर्ती कराया है।

शुक्रवार को सीओ सिटी वरूण मिश्र ने बताया कि ग्राम अचलुपर घाट के पास गोकशी की घटना हुई थी। सादुल्लाहनगर थाने में केस दर्ज करके पुलिस टीम ने गोवध करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर अमघटी जंगल के पास चेकिंग के दौरान गोकुला बुजुर्ग की तरफ से आने वाले दो बाइक सवारों को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। बदमाशों ने पीछा करने वाली पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाइक मौके पर गिर गई। एक बदमाश गोकुला बुजुर्ग की तरफ भागा और 25 हजार का इनामी दूसरा बदमाश उतरौला कोतवाली के गड़रिया इटईरामपुर निवासी सैयद उल रहमान उर्फ फैज ने जान से मारने की नियत से प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाहनगर राज कुमार सरोज पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

आत्मरक्षा में पुलिस ने बदमाश के पैर पर फायर किया, जिसमें वह घायल हो गया। मौके से एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। घायल अभियुक्त को सीएचसी सादुल्लाहनगर में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर एक देशी तमंचा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है। 21 मार्च को पुलिस ने मुठभेड़ में अचलपुर घाट बढ़ईपुरवा निवासी साजिद उर्फ निनकाऊ और लालपुर भलुहिया निवासी दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button