बलरामपुर

संस्कृत बोर्ड की परीक्षा 174 परीक्षार्थियों ने दी

बलरामपुर।

जिले के तीन संस्कृत विद्यालयों में पंजीकृत 328 में से 174 विद्यार्थियों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी है। संस्कृत बोर्ड परीक्षा की दोनों पालियों में 154 परीक्षार्थियों ने संस्कृत बोर्ड की परीक्षा छोड़ी है। सीसीटीवी कैमरों से सजे कमरों में संस्कृत बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से कराई जा रही है। कड़ी निगरानी के चलते अधिक संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं।

डीआईओएस गोविंदराम ने बताया कि जिले में संस्कृत बोर्ड के अधीन संचालित तीन विद्यालयों की दोनों पालियों में सोमवार को संस्कृत द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा कराई गई है। जिले में केवल एमपीपी इंटर कॉलेज को ही संस्कृत बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र के सभी कमरे सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। राधा कृष्ण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

प्रथम पाली में प्रथमा, पूर्व मध्यमा व उच्च मध्यमा के अनिवार्य विषय संस्कृत द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा कराई गई जिसमें पंजीकृत 203 की तुलना में केवल 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। द्वितीय पाली में पूर्व मध्यमा व उच्च मध्यमा के अनिवार्य विषय संस्कृत द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई जिसमें पंजीकृत 125 की तुलना में केवल 74 ने परीक्षा दी जबकि 51 ने परीक्षा छोड़ दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button