विद्यार्थियों को लगाया गया कोरोना टीका
बलरामपुर।
नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों को कोरोना टीका लगाने के लिए सोमवार को विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। स्कूल के कुल 83 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। इस दौरान छह शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी ली।
सोमवार को सेंट जेवियर्स स्कूल में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 52 बच्चों को कोर्बेवैक्स की पहली डोज दी। इसी क्रम में 15 से 18 आयु वर्ग के 31 बच्चों को कोवैक्सीन लगाई गई। इस दौरान विद्यालय के छह शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी गई।
विद्यालय प्रबंध निदेशक सुयश कुमार ने विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव में टीकाकरण को ही प्रमुख हथियार माना गया है। इस अवसर पर सह निदेशक सुजाता आनंद, समन्वयक राजेश अग्रवाल, रेखा ठाकुर, अमन जायसवाल, सिद्धार्थ गुप्ता व आनंद तिवारी आदि मौजूद रहे।