बिना तैयारियां गेहूं की खरीद शुरू
बलरामपुर।
बिना लक्ष्य के ही पहली अप्रैल से गेहूं खरीद की तैयारियां की गई हैं। तीन क्रय एजेंसियों के 53 केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीदा होगी। किसानों को 2015 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। सभी क्रय केंद्रों पर एजेंसियों को पानी, बोरे व अन्य संसाधनों का इंतजाम कराने का निर्देश दिया गया है। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। हालांकि लेट वेरायटी के चलते जिले में गेहूं की कटाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। सरकारी क्रय केंद्रों पर 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
मूल्य समर्थन योजना के तहत 2022-23 में पहली अप्रैल से 30 जून तक किसानों से गेहूं खरीदने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन क्रय एजेंसियां किसानों से गेहूं की खरीद करेंगी। तीनों के लिए क्रय केंद्र की संख्या निर्धारित कर दी गई है। खाद्य विभाग को 13, यूपीएसएस को 19 और पीसीएफ को 21 केंद्रों के जरिए गेहूं खरीदना है। खाद्य विभाग, यूपीएसएस व पीसीएफ ने सदर तहसील के बलरामपुर ब्लॉक में छह व हरैया सतघरवा ब्लॉक में नौ क्रय केंद्र खोले हैं।
तुलसीपुर तहसील के तुलसीपुर ब्लॉक में पांच, गैसड़ी व पचपेड़वा ब्लॉक में 10-10 सरकारी क्रय केंद्र तीनों एजेंसियों ने तैयार करा दिए हैं। उतरौला तहसील के श्रीदत्तगंज ब्लॉक में चार, उतरौला ब्लॉक में दो, रेहरा बाजार ब्लॉक में चार व गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक में तीन केंद्रों का संचालन कर तीनों एजेंसियां पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद करेंगी। हालांकि शासन ने अभी तक संबंधित विभाग को गेहूं खरीद का लक्ष्य आवंटित नहीं किया है।
रबी क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत पांच क्रय एजेंसियों ने किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा था। शासन ने गेहूं का रेट 40 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाया है। क्रय एजेंसियां किसानों से 2015 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदा करेंगी। किसान राम बरन, अच्युतानंद, परशुराम, सुमिरन, विजय, बलदेव व शिव कुमार आदि ने बताया कि अभी गेहूं तैयार होने में कम से कम 20 दिन लगेंगे।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरपी राना ने बताया कि इस बार जिले में करीब 80 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में किसानों ने गेेहूं की बोआई की है। परिस्थितियां अनुकूल होने से गेहूं की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है।
पहली अप्रैल से गेहूं खरीदने की तैयारी पूरी कर ली गई है। क्रय एजेंसियां केंद्रों को तैयार कराने में जुटी हैं। शासन ने अभी तक गेहूं खरीद का लक्ष्य आवंटित नहीं किया है। फसल बेचने के लिए सभी किसानों को विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के दौरान बैंक खाता व आधार नंबर लिंकअप कराना होगा। बिना इसके गेहूं का भुगतान संभव नहीं होगा।
