आवागमन हुआ ठप, अग्रिम सूचना के बिना ही सड़क काट दिया
बलरामपुर।
गौरा-जैतापुर मार्ग पर बिना किसी अग्रिम सूचना व वैकल्पिक व्यवस्था के ही सड़क काटकर पुलिया का निर्माण शुरू कर दिया गया। सड़क कटने से गुरुवार सुबह से ही आवागमन बंद हो गया। इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए सिद्धार्थनगर, बस्ती व इटवा आदि स्थानों से आने वाले भक्त भी यहां फंस गए। इसके अलावा अन्य दूरदराज से आने वाले लोग भी घंटों फंसे रहे। विभागीय लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
गौरा से जैतापुर राजमार्ग को गुरुवार सुबह अचानक काटकर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। इससे राहगीरों के साथ ही देवीपाटन मंदिर जाने वाले लोग बीच में ही फंस गए। इटवा की रहने वाली मंजू ने बताया कि वह तुलसीपुर दर्शन करने जा रही थी। सुबह आठ बजे से ही रास्ता बंद है। ट्रक चालक गुरमीत ने बताया कि कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोड ट्रक खड़ा करना पड़ा है। किरन, राकेश कुमार, सूर्य प्रकाश, गंगाधर, धर्मेंद्र, माया व रोहित आदि ने बताया कि बिना किसी सूचना के सड़क काट दिए जाने से हम लोग बीच में ही फंस गए हैं।
आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। आसपास पेड़ व नल आदि न होने के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हजारी यादव, संकेत सिंह, संतोष सिंह, फतेह बहादुर, तुषार, राकेश सोनकर आदि ने डीएम से मांग की है कि शीघ्र ही सड़क पर आवागमन सुनिश्चित कराया जाए तथा जिन ठेकेदारों की वजह से लोगों को परेशानी हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।