कोतवाल ए एच ओ के आने से गुंडे और चोरों व तस्करों का हुआ पलायन
नगर कोतवाली के कोतवाल ए एच ओ के आने से गुंडे और चोरों व तस्करों का पलायन हुआ। नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे की तरह ऐसे ही हर थानों में तेजतर्रार इमानदार कर्मठ कोतवाल ने क्राइम करने वालों पर अंकुश लगाया तो क्राइम नहीं होगा। नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे पूछताछ की तो बताया कि जब से वह बलरामपुर मैं आए हैं वहां पर अच्छा काम किया। जनता ने बताया कि जब से नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे वहां के नगर कोतवाली में आए हैं नगर की जनता में संजय कुमार दुबे को धन्यवाद दीया। संजय कुमार दुबे ने नगर में पूर्णतया से शांति बनाए रखा और पूरे पुलिसकर्मियों ने उनका शांति बनाए रखने में सहायता की। इनके जैसे कोतवाल हर नगर के कोतवाली में होने चाहिए। जनता ने शांति बनाए रखने में नगर कोतवाल संजय कुमार दुबे की सहायता की। इनकी मेहनत और लगन से बलरामपुर में क्राइम बहुत कम हो गया है। संजय कुमार दुबे के मेहनत से क्राइम बंद हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय हुआ सीओ ने बताया की जनपद से क्राइम का पलायन होने से जनता खुशी और हर्ष के साथ रहती है। नगर कोतवाली संजय कुमार दुबे आने से बदमाशों का हुआ पलायन।
