छात्र-छात्राओं को बांटे गये स्मार्ट फोन
बलरामपुर।
जिले के दो महाविद्यालयों में मंगलवार को 545 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। चौधरी लालता प्रसाद सिंह महाविद्यालय श्रीदत्तगंज में 131 और हाजी स्माइल डिग्री कॉलेज, सादुल्लाहनगर में 414 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन मिला है। जनप्रतिनिधियों के हाथ से स्मार्ट फोन पाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। स्मार्ट फोन पाने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी।
सदर विधायक पल्टूराम ने चौधरी लालता प्रसाद सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय श्रीदत्तगंज में 131 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटा। प्राचार्य डॉ. बीएल यादव ने विधायक को भगवान बुद्घ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना हर वादा पूरा कर रही है। सरकार की तरफ से सुविधाएं दिए जाने से लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल, महंत जीतेन्द्र वन, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिगुणायत, डॉ. राम विलास वर्मा, मुख्य नियंता डॉ. सत्यप्रकाश वर्मा, अभिषेक कुमार पाठक, नंद कुमार, हुकुमचंद्र मौर्या, मंजू वर्मा, इशरत फातिमा व प्रतिमा श्रीवास्तव आदि ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हाजी स्माइल डिग्री कॉलेज सादुल्लाहनगर में उतरौला एसडीएम संतोष कुमार ओझा व प्राचार्य डॉ. कमरूद्दीन ने 114 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। एसडीएम ने कहा कि सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगी। विपरीत परिस्थितियों में ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन से अब पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं आएगी।