बलरामपुर

पांच अस्पताल परिवार नियोजन के राज्य सलाहकार ने देखी दो सीएचसी

बलरामपुर।

बाल स्वास्थ्य महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश की अगुवाई पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को तीनों जिला अस्पतालों समेत पांच अस्पतालों में इलाज की नब्ज टटोली जबकि दूसरी टीम ने दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया।

बाल स्वास्थ्य महा प्रबंधक, कम्युनिटी प्रोसेस के उपमहाप्रबंधक मोहम्मद अताउर रब, परिवार नियोजन के परामर्शदाता मनीष सोनी, यूनिसेफ के राज्य समन्वयक डा.परमित श्रीवास्तव, स्टेट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्थ डा.आनंद राय की टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची। यहां बाल स्वास्थ्य प्रबंधक ने प्रसव कक्ष में भर्ती प्रसूताओं से जानकारी ली। पूछा कि नवजात को दूध कैसे पिलाया जाता है। अस्पताल क्वालिटी प्रंबधक रुचि पांडेय ने बताया कि हर दिन एक प्रसूता को निगरानी में रख स्तनपान कराने के बारे में बताया जाता है। यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक श्याम मिश्र, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता विनोद त्रिपाठी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक अमरेंद्र मिश्र, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक शितांशु के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंची टीम ने सबसे पहले एसएनसीयू का निरीक्षण किया। कंगारू वार्ड में स्तनपान कराने संबंधी कोई पोस्टर बैनर न लगा होने व टेलीविजन बंद होने पर नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.विनीता राय ने बाल रोग विशेषज्ञ कम होने की समस्या उठाई। बाल स्वास्थ्य महाप्रबंधक ने कहा कि सीएमओ वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से बाल रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था कराएं। जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंची टीम ने एनआरसी का निरीक्षण कर अति कुपोषित बच्चों को सुविधा दिलाने पर जोर दिया। टीम ने तुलसीपुर व गैंसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर प्रसव व नवजात की देखरेख की व्यवस्था देखी। फैमिली प्लानिग स्टेट कंसलटेंट अरविद उपाध्याय, एनएचएम के डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी व परिवार नियोजन लाजिस्टिक प्रबंधक आकाश की टीम सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया पहुंची। अधीक्षक डा. जावेद अख्तर ने सुविधाओं की जानकारी दी। यहां से तीन सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज पहुंची। सदस्यों ने वार्ड, एनबीसयू, लेबर रूम का निरीक्षण किया। अधीक्षक डा. विकल्प मिश्र ने बताया कि टीम संतुष्ट दिखी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button