प्रतियोगी परीक्षाओं की दो शिफ्ट में चलेगी मुफ्त कोचिंग
बलरामपुर।
एमएलके पीजी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग शुरू हो गई है। दो शिफ्ट में क्लास चलाई जाएगी। पहले दिन सीडीओ रिया केजरीवाल ने आईएएस व पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को पढ़ाया। कोचिंग क्लास में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। आईएएस व पीसीएस के साथ ही नीट व जेईई आदि की परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गरीब प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।
सीडीओ रिया केजरीवाल ने बीते दिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को पढ़ाते हुए कहा कि शासन स्तर से संचालित होने वाली अभ्युदय योजना गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे परिवार के बच्चे जो पैसे खर्च करके तैयारी करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें निशुल्क पढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से निर्धन व असहाय परिवार के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट, सिविल सेवा व जेईई आदि की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
योजना की शुरुआत पहले से ही की जा रही है। अब क्लास भी चालू हो चुकी है। एमएलके प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की सराहना करते हुए कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। अपने जिले में ही रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोआर्डीनेटर डॉ. चंदन कुुमार पांडेय ने कहा कि एमएलके में दो शिफ्ट में कोचिंग की क्लास चलाई जाएगी। दोपहर दो बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक प्रथम पाली व अपराह्न 03.30 बजे से सायं पांच बजे तक दूसरी पाली की नियमित कक्षाएं चलाई जाएंगी।
कोचिंग में शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह व डीआईओएस गोविंद राम ने कहा कि अभ्युदय पोर्टल पर एक से 15 मई तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। प्रवेश की तिथि व समय निर्धारित कर दिया गया है। जेईई की 18 मई, नीट की 19 मई, एनडीए की 20 मई व सिविल सेवा की 21 मई को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। सभी परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई को वेबसाइट पर प्रकाशित होने की संभावना है।